भोपाल। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर मुहर लग गई है. हमने जो खबर कल लगाई थी, ठीक वैसा ही हुआ. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हीं 3 नए मंत्रियों को शामिल किया है, जिनका नाम हमने कल ही बता दिया था.
जो 3 नए मंत्री शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं, उनके नाम हैं- नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल, खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार, दक्षिण ग्वालियर से नारायण सिंह कुशवाहा. इनमें कुशवाहा पूर्व में राज्य मंत्री राह चुके हैं, जबकि बाकी के दोनों विधायक पहली बार मंत्री बनाए गए. मालवा से इस बार भी किसी विधायक का नाम लिस्ट में नहीं है.
पहले 5 मंत्रियों के शपथग्रहण की बात की जा रही थी, लेकिन हमने अपने खबर में बताया था कि 3 ही मंत्री बनाए जाएंगे. साथ ही नए मंत्रियों के लिए 3 कक्ष तैयार किए गए. इनमें 2 कमरे मंत्रालय में पांचवीं मंजिल पर और एक यानि तीसरा कक्ष चौथी मंजिल पर तैयार किया गया है.
इस समय मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री चाहें तो अधिकतम अपने कुनबे में अपने अलावा 33 मंत्रियों को रख सकते थे. लेकिन 3 नए मंत्रियों को शामिल करने के बाद भी 2 जगह खाली बच रही है. हालांकि, चुनावी साल में बन रहे इन नए मंत्रियों को काम करने के लिए बमुश्किल 8 महीने का ही समय मिल रहा है. क्योंकि सितम्बर में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने की संभावना है. ऐसे में इन्हें ‘समय कम-काम ज्यादा’ और ‘मोहे कहां विश्राम’ की तर्ज पर काम करना होगा. क्योंकि इनके मंत्री बनते ही इनके क्षेत्र की जनता और समर्थकों की अपेक्षाएं इनसे और बढ़ जाएगी.