रायपुर. बड़े सपनों के लिए चाहिए मजबूत इरादे, सो तो PKP 5 में आए 30 प्रतिभागियों के अंदर देखने को मिला. PKP सिर्फ दिमाग का नहीं पूरे शरीर का खेल है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन स्वस्थ मस्तिष्क वास होता है. इसीलिए माय एफ एम PKP में पर्सनल इंटरव्यू के बाद हेल्थ चेक अप एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

पैसे पेड़ पर उगेंगे, जिसने 72 घंटों तक नहीं छोड़ी इस पेड़ की डोर उसकी झोली में गिरेंगे भी, पैसों का पेड़ सीजन 5, प्रेसेंटिंग स्पांसर हैं. कार्ड क्लैश – गेमिंग ऐप, एसोसिएट स्पांसर बंजारा टीएमटी, वचन मिल्क और हेल्थ पार्टनर एनएचएमएमआई सुपर स्पेशिलिअलिटी हॉस्पिटल. साथ ही ब्यूटी पार्टनर मीनाक्षी सैलूनस एंड अकेडमी, वेन्यू पार्टनर – मैग्नेटो मॉल, डिजिटल पार्टनर – लल्लूराम डॉट कॉम, हॉस्पिटैलिटी – बेबीलॉन कैपिटल, गिफ्ट – मिस्ट्री बेकर्स, डिजिटल मार्केटिंग – ब्ल्यू बैन्यन, फोटोग्राफी पार्टनर – स्नेप्स्टर, प्रिंटिंग -एम एम प्रिंट, सेक्युरिटी – स्पाई हब डॉट इन, इवेंट- इन्नोवेटिव मॉन्क इवेंट, मीडिया पार्टनर – न्यूज़ 24 है.

पैसों के पेड़ सीज़न 5 की शुरआत 16 जून शाम 4 बजे से रजबंधा मैदान दैनिक भास्कर कार्यालय से बाइक और कार रैली के साथ होगी, ये रैली मैग्नेटो दी मॉल तक जायेगी .

Details of PKP contestants

  1. ऐश्वर्या रानी age 23 एक US बेस्ड कम्पनी के लिए काम करती हैं, तीन लाख जीतकर अपने भाई की पढाई में सहायता करना चाहती है और एक एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहती हैं.

इसे भी पढ़ें – Khatron Ke Khiladi 12 : टास्क के दौरान इस एक्ट्रेस को लगी चोट, वायरल हो रहा फोटो …

2. 19 वर्षीया, अवनीत डडीयाला एक स्टूडेंट है और हैंड मेड स्टेशनरी एंड गिफ्ट्स के अपने इंस्टाग्राम बिजनेस “लैगेटो” को आगे बढ़ाने के लिए PKP में पार्टिसिपेट करने आई हैं.

3. 21 वर्षीय भाग्यलक्ष्मी छुरा एक स्टूडेंट है जो विजय राशि को अपनी डॉक्टरी की पढाई में खर्च कर, अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं.

4. बिशाखा घोष इन तीन लाख रुपयों से अपनी शादी में होने वाले खर्च को वहन कर अपने पिता की जिम्मेदारी बांटना चाहती हैं .

5. रचना सिंह एक अकाउंटेंट हैं और अगर तीन लाख रुपए जीतती हैं तो इन पैसों से अपनी शादी में होने वाले खर्च को खुद उठा कर परिवार की मदद करना चाहती हैं.

6. रिद्धि अग्रवाल इन तीन लाख रुपयों से अपनी आगे की पढाई किसी बड़े शैक्षिक संस्थान से करना चाहती हैं.

7. 19 वर्षीया रिया ठाकरे एक कोरिओग्राफर हैं, जो इन तीन लाख रुपयों से कर्ज के लिए गिरवी रखी अपने परिवार की जमीन को छुड़ाना चाहती हैं.

8. रूपा सुता, एक सिंगल मदर हैं जो इन तीन लाख रुपयों से अपनी बेटी को एमबीए करवाना चाहती हैं .

9. देवश्री मिश्रेकर इंजीनिय रिंग की पढाई कर रही हैं जो जीत हुई राशि को अपनी हाइयर एजुकेशन पर खर्च करना चाहती हैं.

10. कशिश गोवानी एक होममेकर हैं जो मानती है की घर संभालना भी एक इंजीनियरिंग है, वो खुद को साबित करने के लिए और अपनी बेटी के लिए पैसों के पेड़ जीतना चाहती हैं.

11. भिलाई की निभा रानी मधु एक शिक्षिका हैं जो जीती हुई राशि को स्टूडेंट्स के वेलफेयर के लिए ही इस्तेमाल करना चाहती हैं.

12. दिव्यानंशी ठाकुर ने योग प्रशिक्षण में डिप्लोमा किया हुआ है, और तीन लाख रूपये जीत कर खुद का योगा एंड डांस स्टूडियो खोलना चाहती हैं.

13. उशिकेशन दास अभी एक किराए के मकान में रहते हैं, अपने लिए एक घर देख रखा है पैसों के पेड़ से जीती हुई धन राशि उसके डाउन पैम्नेट में सहायक होगी.

14. प्रांजल सिंह सिंह स्टूडेंट हैं और तीन लाख रुपये जीतकर अपने छोटे भाई को आई – फोन गिफ्ट करना चाहते हैं और लोक संगीत में डिप्लोमा करना चाहते हैं.

15. केशव जोशी एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं जो तीन लाख रुपयों को अपने प्रोडक्शन हाउस पर खर्च करना चाहते हैं.

16. 27 वर्षीय दीपक की बहन उनके बहुत करीब हैं, जिन्होंने हमेशा पारिवारिक दायित्व को प्राथमिकता दी है, इसीलिए तीन लाख रुपयों से वो अपनी बहन की शादी में सहयोग देना चाहते हैं,

17. एक मल्टीप्लेक्स चैन में कार्यरत विकास ने अपने परिवार को कोविड टाइम में संभाल तो लिया पर इसमें उनकी सारी सेविंग्स खर्च हो गई, तीन लाख रुपयों को अपने बच्ची के भविष्य और जो लोन लिए हैं उनकी ईएमआईकेपे बैक के लिए इस्तेमाल करेंगे,

18. 28 वर्षीय घनश्याम मीरजा एक यू टूबर हैं जो अगर तीन लाख रुपये जीतते हैं तो अपने वीडियोस बनाने के लिए नए उपकरण खरीदने के लिए खर्च करेंगे.

19. अभिषेक वर्मा पढाई करने के साथ साथ अपना यू ट्यूब चैनल भी चलाते हैं , तीन लाख रुपये जीतकर वो इससे अपने भाई के व्यापार में उनकी सहायता करना चाहते हैं साथ ही अपने यू ट्यूब चैनल पर भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं.

20. अमितेश तिवारी – रंगमंच के कलाकार और एक यू ट्यूबर हैं , जो एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं इसीलिए तीन लाख रूपए जीत कर उसे अपने भविष्य के लिए सेव करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – Personal Grooming Tips : कॉलेज के छात्रों की होती है व्यस्त जीवन शैली, इस दौरान ऐसे रख सकते हैं खुद को ग्रूम…

21. 30 वर्षीय अनुज कुमार एक शिक्षक हैं जो इन तीन लाख रुपयों को अपनी पत्नी ,जो एक जटिल बीमारी का समाना कर रही हैं उनके इलाज पर लगाना चाहते हैं.

22. आशुतोष मेश्राम – 24 साल के आशुतोष फ़ूड डिलवेरी बॉय हैं जो अपनी बहन की शादी और अपने घर को फिनेंशिअलि सपोर्ट करने के लिए तीन लाख जीतना चाहते हैं.

23. डेविड कुमार वर्मा स्टूडेंट हैं ,फोटोग्राफी करने का शौक है इसीलिए इन तीन लाख रुपयों से अपने लिए एक अच्छा कैमरा खरीदना चाहते हैं और बाक़ी पैसों को अपनी पढाई पर खर्च करना चाहते हैं.

24. एक स्टूडेंट होने के साथ करण फ़ूड डिलीवरी बॉय भी हैं जो पैसों के पेड़ में जीती हुई राशि से अपना घर बनवाना चाहते हैं और लोन चुकाना चाहते हैं.

25. राजेश यदु एक जिम ट्रेनर हैं जो अपने जिम को और बेहतर बनाने के साथ इन तीन लाख रुपयों को दिव्यांग बच्चों की सेवा में लगाना चाहते हैं.

26. रवि कुमार शर्मा एक एक्टर हैं जो तीन लाख रुपयों को अपने यू ट्यूब चैनल पर लगाना चाहते है और अपने भाई की शादी के लिए खर्च करना चाहते हैं.

27. शिवा बेडेकर के लिए घर का लोन चुकाने और आगे की पढाई के लिए तीन लाख रुपये सहायक होंगे.

28. श्रेयांश कसर एक स्टूडेंट हैं जो तीन लाख रुपयों से अपनी माँ के लिए एक बुटीक खोलना चाहते हैं और साथी ही पैसों को अपनी पढाई पर भी खर्च करना चाहते हैं.

29. सुमीत कीर्तने एक स्टूडेंट हैं और जीते हुए तीन लाख रुपयों से अपनी माँ के लिए एक नया घर खरीदना चाहते हैं.

30. टी योगेश एक सेल्स ऑफिसर हैं जो अपना खुद का एक टेक्सटाइल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.