फारूख अली, सुकमा. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश की सीमा पर एक बार फिर नक्सलियों जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए एक सब स्टेशन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया है. हालांकि इस विस्फोट में किसी की मौत और आताहत होने की जानकारी नही है.
ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी छोड़ है, जिसमें इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों की शबरी एरिया कमेटी ने ली है. यह घटना आंध्र प्रदेश के चिंतूर थाना क्षेत्र के सरीवेला गांव की है.
वही घटना के बाद जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. जिससें नक्सली आगे और उत्पात न मचा सके. नक्सलियों के उत्पात को रोकने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्चिग तेज कर दी है.