रायपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में कांग्रेस पर विद्यार्थी परिषद नेताओं ने जमकर हमला बोला. नेताओं ने कांग्रेस पर विदेशी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया.
अधिवेशन के दौरान एवीबीपी राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्रीनिवास ने वामपंथी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में नक्सल जंगल से नहीं बल्कि जेएनयू में पैदा होता है. साथ ही उन्होंने अफजल जैसे आतंकी को फाँसी देने से रोकने वाले लोगों को देश विरोधी बताते हुए उनको जमकर निशाने पर लिया. श्रीनिवास ने बिना नाम लिए अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता अब मानसिक रूप से भी विकलांग हो चुके हैं. जो कि समाज के लोगों को भड़काने और बाँटने का काम कर रहे हैं. ये नेता अब गुरु घासीदास के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.