चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. यहां स्मृति नगर इलाके में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी महिला और उसकी नाबालिग बेटी का नहाते वक्त अश्लील वीडियो बना रहा था. तभी आरोपी की करतूत को बच्ची ने देख लिया. इसकी जानकारी अपनी मां को दी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया. बता दें कि पुलिस में शिकायत की भनक लगते ही आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गया था. लेकिन आरोपी सोमवार की रात अपना सामान लेने घर पहुंचा था , तभी स्मृति नगर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
गिटार बचाने में थी रूचि
जहां आरोपी संतोष कुशवाहा (21) कोरिया मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला है. यहां वो गिटार बजाना सीखने आया था. इसके अलावा वह कोचिंग में पढ़ाई भी करता था. स्मृति नगर के जिस किराए के मकान में वह रहता था उसके पड़ोस में रहने वाली महिला व नाबलिग से बाथरूम के रोशनदान से पहले पीडि़त महिला की नहाते समय वीडियो बनाया. फिर 14 वर्षीय उसकी पुत्री का भी वीडियो बनाने लगा. बच्ची ने उसकी इस करतूत को देख लिया और तब यह घिनौनी हरकत सामने आ गई.
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी थी. और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसका मोबाइल भी जब्त किया. और मोबाइल की जांच महिला पुलिस अधिकारी से जांच कराई. जांच में पुलिस को दो वीडियो मिले. जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी संतोष मां-बेटी दोनों की नहाने वाली वीडियो बना लिया था.
एएसपी शहर विजय पांडेय ने कहा की पीडि़ता की शिकायत पर जुर्म दर्ज किया गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.