सचिन तेंदुलकर, सायना नेहवाल जैसी हस्तियां ट्विटर पर अपनी अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें वे पौधा लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये पौधा इसलिए लगाया जा रहा है कि क्योंकि उन्हें ये चैलेंज दिया गया है. सचिन तेंदुलकर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने   ग्रीन चैलेंज ‘हरिता हरम’ दिया गया था. जिसके जवाब में सचिन ने स्वीकारते हुए अपनी फोटो पौधारोपण करते हुए शेयर किया है. हालांकि सचिन ने किसी को आगे चुनौती नहीं दी है. हालांकि उन्होंने सभी से वृक्षारोपण की अपील की है.

कुछ इसी तरह की चुनौती बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को भी मिली थी . सायना ने भी इसे स्वीकारते हुए अपनी फोटो शेयर किया है. साथ ही सायना ने इस चुनौती को आगे बढ़ाते हुए. ताप्सी पन्नू, श्रद्धा कपूर और ईशा गुप्ता को भी यही चुनौती दी है.

पौधरोपण करते हुए ऐसी तस्वीरें वीवीएस लक्ष्मण की तरफ से भी ट्विटर पर देखने को मिली हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह चैलेंज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अलावा मिताली राज और पीवी सिंधू जैसे खिलाड़ियों के लिए भी आगे बढ़ाया है.

तेलंगाना के हरिता हरम कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत एक अगस्त से होने जा रही है. 4 साल में इस अभियान के तहत  अब तक 80 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. इस कार्यक्रम के तहत राज्य में हरियाली के स्तर को 23 फीसदी से बढ़ाकर 33 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हम फिट तो इंडिया फिट चैलेंज दिया था. जिसको प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने स्वीकार किया था.