दिल्ली. सरकार और एलजी के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आईएएस एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि दिल्ली में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं. वो रोज़ाना नियमित रूप से दफ्तर आ रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं.

हड़ताल की खबर है बिल्कुल झूठी और निराधार: आईएएस एसोसिएशन

आईएएस एसोसिएशन की मनीषा सक्सेना ने बताया कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के हड़ताल की खबर बिल्कुल झूठी और निराधार है. हम सरकार की बैठक में शामिल हो रहे हैं. सभी विभाग अपना काम कर रहे हैं. आईएएस एसोसिएशन का कहना है कि राजनीतिक फायदे के लिए ब्यूरोक्रेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम किसी पॉलिटिकल पार्टी के लिए काम नहीं करते.

कई मार्गों को किया गया बंद 

सरकार और एलजी के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आम आदमी पार्टी के नेता मंडी हाउस से पीएम हाउस (लोक कल्याण मार्ग) तक घेराव करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. इस बीच प्रदर्शन को देखते हुए इस रूट पर पड़ने वाले पांच मेट्रो स्टेशनों उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल मार्ग, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ को बंद कर दिया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ होने का लगाया आरोप

उधर, नीति आयोग बैठक में एचडी कुमारस्वामी, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और पिनाराई विजयन ने पीएम से मुलाकात की. उन्होंने दिल्ली सरकार के मुद्दे को जल्द सुलझाने की मांग की. चार मुख्यमंत्रियों को अरविंद केजरीवाल से उपराज्यपाल के ऑफिस में मिलने की अनुमति नहीं देने पर आप नेतृत्व ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है.

केजरीवाल के धरने का है आज सातवां दिन

बता दें कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में एलजी हाउस में आप नेताओं के धरने का रविवार को सातवां दिन है.

एलजी हाउस में धरना दे रहें केजरीवाल की ये हैं 3 मांगें

– एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.

– काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.

– राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.