कांकेर. कांग्रेस के दो प्रत्याशियों को सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भानुप्रतापपुर से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मंडावी और कांकेर के कांग्रेस प्रत्याशी शिशुपाल सोरी को कारण बताओ नोटिस दिया है.

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति तथा प्री-सर्टिफिकेशन के बिना सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने दो अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधानसभा भानुप्रतापपुर के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिंह मंडावी तथा कांकेर के कांग्रेस प्रत्याशी शिशुपाल शोरी को सोशल मीडिया में फोटो और चुनाव चिन्ह सहित प्रचार-प्रसार करना पाया गया, जिसे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानू साहू ने दोनों उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी किया है कि प्रत्याशियों को इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया में निर्वाचन प्रचार के लिए राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति या जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से अनुमति लेना आवश्यक है.