कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. इसी बीच जबलपुर में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः नशे में टल्ली युवती ने बीच सड़क पर किया जमकर हंगामा, आर्मी जीप के साथ की तोड़फोड़
कलेक्टर ने का कहना है कि जो लोग भी बिना मास्क के घूमते पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर में बीते तीन-चार दिनों से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें ः मप्र के इस जिले में तेजी सेसे बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, 700 के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
आज जारी आंकड़ों के अनुसार आज 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं कल यानी मंगलवार को 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव आए थे. इससे पहले सोमवार यानी 6 सितंबर को 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए थे. जबकि इससे पहले हर दिन या दो केस ही सामने आ रहे थे. अचानक कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेकटर ने ये आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें ः MP में अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं, ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने बंगले के बाहर लगाई शिकायत पेटी
बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 137 है. जबलपुर में 12, भोपाल-इंदौर-राजगढ़ में 1-1 नए मरीज सामने आए हैं. जिनकी कुल संख्या 16 है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार