नई दिल्ली. एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने अपने सीनियर अधिकारी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. एयर होस्टेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को लिखित शिकायत की है. एयर होस्टेस ने मामले की जांच के लिये निष्पक्ष समिति का गठन करे. मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने ट्विट किया है कि उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी को तत्काल इस मसले को देखने के लिए कहा है.
एयर होस्टेस ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ कार्यकारी पिछले छह वर्षों से उसे परेशान कर रहा था. एयर होस्टेस ने बताया कि आरोपी अधिकारी एयर इंडिया से जुड़ी महिला कर्मियों के साथ ‘दरिंदे’ की तरह की व्यवहार करता है. उसने मेरे साथ-साथ और भी कई महिला साथियों को सेक्स का ऑफर दिया. दूसरी महिला की उपस्थिति में भी वो अधिकारी भद्दी-भद्दी गालियां देता है. कई बार उसने मुझे और मेरी जैसी ही कई सहकर्मियों को बार में आकर शराब पीने का ऑफर दिया.
महिला ने कहा है कि वह इस अधिकारी के नाम का खुलासा मिनिस्टर सुरेश प्रभु के सामने करेंगी. उसने कहा कि इस बात की शिकायत एयर इंडिया से पिछले सितंबर में की गई थी और सीएमडी को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन इस मामले में कुछ नहीं किया गया.