राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ नेम प्लेट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चल रही सियासी बयानबाजी के बीच इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (sadhvi pragya thakur) की एंट्री हो गई है। अपने बयानों को लेकर मशहूर भोपाल की पूर्व सांसद ने इस बार हिंदुओं से अपील कर कहा है कि अपने प्रतिष्ठान के बाहर अपना नाम लिखें। साथ ही यह भी कहा कि जो नाम नहीं लिखेगा वो हिंदू नहीं। बाकी आप समझदार हैं। वहीं इस सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानती हैं।
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मेरा हर हिन्दू से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने- अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें अब जो लिखेगा वही हिन्दू और जो नाम न लिखे वह हिन्दू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही हैl फिर सब समझदार हैंl”
2 बच्चों की मां ने नाबालिग से 8 साल तक बनाए संबंध: फिर दुष्कर्म का लगाया आरोप, कोर्ट ने किया रिहा
वहीं कांग्रेस ने भी उनके इस बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुद को SC से ऊपर मानती हैं। प्रज्ञा सिंह नफरत का माहौल बनाना चाहती हैं। सरकार और कोर्ट को इस तरह के लोगों पर एक्शन लेना चाहिए। प्रज्ञा की नफरत फैलाने की बातों को जनता स्वीकार नहीं करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m