रायपुर. पुलिस विभाग के सैकड़ों पदों पर आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी गई. पीएचक्यू ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया है. पीएचक्यू से जारी किये गए आदेश के अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 20 सितम्बर कर दी गई है. पहले ये अंतिम तारीख 16 सितम्बर निर्धारित किया गया था. याने अब आवेदन भरने की तारीख 4 दिन बढ़ा दी गई है.

आज जारी किये गए आदेश में लिखा है कि पुलिस विभाग में सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों की पूर्ति हेतु 23 अगस्त को जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 24 अगस्त एवं अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई थी. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ाई जाती है.

आवेदित पद का नाम आवेदित पदों की संख्या
01. सूबेदार 25
02. उपनिरीक्षक 381
03. उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) 37
04. प्लाटून कमांडर 184
05. उपनिरीक्षक (अंकुल चिन्ह) 08
06. उप निरीक्षक (प्रश्नआधीन दस्तावेज) 02
07. उप निरीक्षक (कंप्यूटर) 11
08. उपनिरीक्षक (दूरसंचार) 07
कुल पदों की संख्या 655 पद
आवेदन प्रक्रिया:- ऑनलाइन
मासिक वेतन:- विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
नौकरी पाने का स्थान:- छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती-2018 के लिए शैक्षणिक योग्यता
01.सूबेदार/उप निरीक्षक/उप निरीक्षक विशेष शाखा/प्लाटून कमांडर पद हेतु:- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक कथा समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है
02.उप निरीक्षक अंकुल चिन्ह एवं उप निरीक्षक प्रश्न आधीन दस्तावेज पद हेतु:- शासन द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित भौतिकी शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ ही स्नातक या उसके समतुल्य उपाधि होना अनिवार्य है
03.उप निरीक्षक कंप्यूटर पद हेतु:- शासकीय किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए बीएससी कंप्यूटर का समतुल्य उपाधि होना अनिवार्य है
04.उप निरीक्षक रेडियो पद हेतु:- शासन द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्था से इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है

निर्धारित आयु सीमा:- इस पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष के बिच होना अनिवार्य है
Application Fee/रोजगार समाचार आवेदन फीस

General / OBC 400/-रुपया
ST/SC/PWD 200/-रुपया
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule)

विभागीय रोजगार समाचार जारी तिथि:- 23/08/2018
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि:- 24/08/2018
विभाग को आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 16/09/2018 अब बढ़कर 20/09/2018

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया: – चयन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपादित की जावेगी जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में:- दस्तावेजों की जांच शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा पुरुषों के लिए 15 मीटर की दौड़ होगी जिसमें 5 मिनट 40 सेकंड में पूर्ण करना होगा तथा महिलाओं के लिए 800 मीटर की दौड़ होगी जिसे 3 मिनट 20 सेकंड में पूर्ण करना होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालीफाई होगी एवं इसके लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे तथा इस में असफल अभ्यर्थी को इसी स्तर पर अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा और उन्हें लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।