चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवक ने अपने जीवन से हताश होकर निजी परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया जिसमें उसने माता-पिता से इस बड़े कदम को उठाने के लिए सॉरी लिखा है। मृतक के दोनों हाथ मोबाइल चार्जर के तार से बंधे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का इकलौता बेटा था।

MP BREAKING: मंत्रिमंडल को लेकर सीएम मोहन का बड़ा बयान, कहा- विभागों का बंटवारा कर दिया गया 

दरअसल पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां अपनी बड़ी बहन के यहां रहने वाले हरदा जिले के हेमंत राजपूत की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक हेमंत ने आत्महत्या से पहले कई पेज का एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने परिजनों के लिए लिखा है। सुसाइड नोट को पुलिस ने जप्त कर लिया है। मृतक युवक के चाचा सुभाष ने बताया गया कि मृतक निजी अस्पताल में नाइट शिफ्ट करने के बाद अपने घर लौटा था। इसके बाद वह अपने कमरे में सो रहा था। 

एमपी में 2023 में अपराधों में आई कमी: PHQ ने जारी किए आंकड़े, इन मामलों में हुई बड़ी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि युवक ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। घर वालों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। आखिर में परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उनके पैरों टेल जमीन खिसक गई। मृतक हेमंत का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था और उसके हाथ मोबाइल चार्जर के तार से बंधे हुए थे। परिजनों ने फौरन इसकी सूचना खजराना थाना को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

हवस के हैवानों के घर चला बुलडोजर: BTI मार्ग पर युवती के साथ किया था गैंगरेप, प्रशासन ने पलक झपकते किया जमींदोज

पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया। परिजनों का कहना कि सुसाइड नोट में उसने माता-पिता को सॉरी लिखा है। साथ ही यह भी लिखा कि जीवन में  जो नहीं कर पाया उसके लिए वह दुखी था। बताया जा रहा है कि मृतक ने पहले दुकान खोली थी। वह सही रूप से चल नहीं पाई और इसी कारण वह दोबारा नौकरी करने लगा था। मृतक के पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं। 

पूर्व डिप्टी कलेक्टर को सजाः सवा करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, फैसले के बाद भ्रष्टाचार को लेकर कोर्ट ने की टिप्पणी

मृतक हेमंत हरदा का रहने वाला था। उसकी आत्महत्या के मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। हेमंत घर का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus