Bihar Railway News: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली-आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है.

  1. गाड़ी सं. 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेन्द्रनगर से 01.04.2024 से 30.04.2025 तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन चलाई जाएगी. 
  2. गाड़ी सं. 02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02.04.2024 से 01.05.2025 तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन चलाई जाएगी.
  3. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 06.04.2025 से 27.07.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी.
  4. गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 28.07.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.
  5. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी.
  6. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.
  7. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 01.04.2025 से 30.06.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन चलाई जाएगी.
  8. गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 02.04.2025 से 01.07.2025 तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन चलाई जाएगी.
  9. गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 01.04.2025 से 09.04.2025 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 5 दिन चलाई जाएगी.
  10. गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 03.04.2025 से 11.04.2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 5 दिन चलाई जाएगी.  
  11. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 01.04.2025 से 28.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी.
  12. गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से 02.04.2025 से 29.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: चौसा पावर प्लांट को बड़ी सुविधा, गति शक्ति टर्मिनल की कमिशनिंग पूर्ण