सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने एक तरफ सरकार कई तरह की सख्तियां बरत रही है, वहीं दूसरी तरफ टीकमगढ़ जिले में सरेआम आम कोविड गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां एक शादी समारोह में लगभग पांच सौ लोगों ने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर नृत्यांगनाओं के ठुमकों के खूब मजे लिए. जबकि ऐसे समारोह कोरोना में पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.
इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर पर सियासतः दिग्गी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- अपना कृत्य छुपाने के लिए कांग्रेस कर रही इधर-उधर की बातें
दरअसल टीकमगढ़ जिले के सरकनपुर गांव में एक बारात आई थी और इस बरात के लोगों ने कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई. सरकार गाइडलाइंस को ताख पर रखकर ऑर्केस्ट्रा आयोजित किया गया. इस दौरान बार बालाओं के साथ लोगों ने भी जमकर ठुमके लगाए और मजे भी लिए. इधर, 500 से अधिक लोग झूमते दिखे.
इसे भी पढ़ें- लापता के पोस्टर लगने के बाद ये सांसद पहुंचे जनता के बीच, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. लोग पूरी रात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे और ठुमके का लुफ्त उठाते रहे.
इसे भी पढ़ें- सोशल साइट पर स्टेटस डालना युवक को पड़ा भारी, पीछे पड़ गई पुलिस, जानिये क्या है मामला
वहीं खरगापुर पुलिस को इसकी थोड़ी भी भनक नहीं लगी. वो सोती रही. जब इस पूरे मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिए और अपनी जिम्मेदारियों पल्ला झाड़ लिया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक