रायपुर. राज्य के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन रायपुर के प्रतीक्षालय को आरोपी मदन लाल चौहान ने लंबे समय से चोरी का अड्डा बना लिया था. जीआरपी पुलिस बल ने आरोपी से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट और महंगे-महंगे ट्रॉली बैग जब्त किया है. आरोपी मदन लाल चौहान की उम्र 24 साल है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महासमुंद जिला के सराईपाली थाना क्षेत्र का रहवासी है.
रेलवे पुलिस बल की प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रतीक्षालय में सामान चोरी करने के लिए घात लगाये बैठा रहता था. कोई शख्स जब चार्जिंग में लगे मोबाइल को छोड़कर वाशरूम या कहीं अन्यत्र जाता था. आरोपी ऐसे शख्स के सभी सामानों को लेकर तत्काल मौके से फरार हो जाता था. कई शिकायतों के बाद आरोपी की लंबे समय से पतासाजी की जा रही थी.
जीआरपी पुलिस बल का कहना है कि आरोपी के पास से 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल, 1 टैबलेट, अनेक ट्रॉली बैग और भी कई अन्य सामान आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया है. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी से बहरहाल 2 लाख रूपये से अधिक के चोरी के सामान जब्त कर लिया गया है. मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.