अमृतसर . ‘वारिस पंजाब दे’ के अमृतपाल सिंह के भागने की कड़ियां अब एक-एक कर जुड़ती जा रही हैं. इस बीच उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जहां दो दिन पहले जालंधर के एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि अमृतपाल ने गुरुद्वारे में हथियार के बल पर उससे कपड़े मांगे और पहनकर फरार हो गया. वहीं अब वो शख्स सामने आया है जिसने बाइक के साथ अमृतपाल को पांच-छह किलोमीटर तक मैहतपुर गांव तक छोड़ा.  

मीडिया रिपोट्स की मानें तो अमृतपाल और उसका साथी पप्पनप्रीत सिंह एक जुगाड़ गाड़ी पर बाइक रखकर भागते हुए दिखाई दिए थे. जिसका एक सीसीटीवी वीडियो पर सामने आया है. वो जुगाड़ गाड़ी का मालिक भी सामने आया है. मालिक लखवीर सिंह ने बताया है कि जब बीते शनिवार को वो अपने गांव उदोवाल से निकला तो उसे रास्ते में 2 युवक खड़े मिले थे उन्होंने कहा कि उनकी बाइक पंचर हो गई है, उन्हें पंचर की दुकान तक ले चले तो उसने अपनी जुगाड़ गाड़ी पर बाइक रखवाकर अमृतपाल और उसके साथी को बैठा लिया जिसके बाद वो पंचर की दुकान पर पहुंचा तो अमृतपाल और उसके साथ ने पूछा कि वो आगे कहा तक जा रहा है. उसे मैहतपुर तक जाना था तो उनको भी साथ लेकर चला गया, करीब 5-6 किलोमीटर के बाद उसने मैहतपुर के पास ही अमृतपाल और उसके साथी को उतार दिया था.

पुलिस ने नहीं की चेकिंग

लखबीर सिंह लक्खा ने बताया कि मुझे नहीं मालूम था कि जो युवक मुझसे गाड़ी में बैठने की मदद मांग रहा था वो अमृतपाल था. अगर पता होता तो कभी उसे नहीं बैठाता, बाद में मीडिया के द्वारा ही यह पता लगा कि वो आंतकी समर्थक था और मेरी गाड़ी में सवार था. इतना ही नहीं रास्ते में गाड़ी चैकिंग के मामले में गाड़ी चालक ने बताया कि पुलिस तो मुझे कई जगह मिली थी, लेकिन किसी ने भी वाहन को चेक नहीं किया.

अमृतपाल ने दिए 100 रुपये

जुगाड़ गाड़ी मालिक लखवीर सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि उसके द्वारा जब उन दोनों से पैसे मांगे तो उन्होंने 100 रुपए निकालकर उसे दिए. लखवीर ने कहा कि वो ज्यादा फोन का इस्तेमाल नहीं करता इस वजह से वो अमृतपाल को नहीं पहचान सका. वीडियो सामने आने के बाद जब पुलिस ने उसे बुलाया तो उसने पुलिस को सबकुछ बता दिया.

अमृतपाल को शरण देने वाली महिला गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस को सीएम मान की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाए. पुलिस टीमों ने अमृतपाल सिंह के परिवार के सदस्यों को भी परेशान नहीं किया है.’ आईजीपी गिल ने बताया कि बलजीत कौर नाम की महिला को कुरुक्षेत्र स्थित अपने घर में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.