रणधीर परमार, छतरपुर। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस बिना वजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई की जद में आज एक ऐसा शख्स भी आ गया, जो अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित भाई के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने जा रहा था. पुलिस जवानों ने कारण बताए जाने के बाद भी उनकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से उनके हाथ-पैर, पीठ सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट पहुंची है. उन्होंने पुलिस की ज्यादती और पिटाई से चोटिल अंगों को दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर अपनी आपबीती बताई है.
कलेक्टर के कहने पर पुलिस वालों ने जमकर पीटा
जानकारी के अनुसार शहर के टोरिया मोहल्ला निवासी राजेंद्र साहू का आरोप है कि कलेक्टर साहब को ऑक्सीजन लेने जाने वाली बात बताए जाने के बाद भी पुलिस वालों से पिटवाया है. वे चंद्रपुर के पास पाठक ऑक्सीजन प्लांट से सिलेंडर लेने जा रहा था, तभी कार से उतारकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के कहने पर पुलिस वालों ने जमकर पीटा. इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों की पन्ना नाके पर चेकिंग चल रही थी.
पीडि़त का भाई जिला अस्पताल के बेड नंबर 4 पर भर्ती
पीडि़त राजेन्द्र साहू का कहना है कि मेरे भाई की तबीयत खराब है, वे जिला हॉस्पिटल में बेड नंबर 4 पर एडमिट है, उनका ऑक्सीजन लेवल 85 फीसदी हो गया, जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने जा रहा था. मगर अधिकारियों को बजह बताने के बाद भी पिटाई कर दी.