पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की एनएसए मामले को लेकर दाखिल याचिका पर आज अदालत में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में हाई कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सरकार से इस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. अगली सुनवाई अब 28 अगस्त को होगी.
अमृतपाल सिंह, जो कि खडूर साहिब से सांसद हैं, ने एनएसए को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी है. अमृतपाल का कहना है कि एनएसए की अवधि बढ़ाना असंवैधानिक है और उन पर एनएसए लगाना गलत है. पिछली सुनवाई में याचिका में कई खामियां पाई गई थीं. सरकारी वकील ने बताया कि याचिका में अमृतपाल के माता-पिता की आयु और पता सही नहीं थे. अमृतपाल के वकील ने कोर्ट से थोड़ा समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी और अगली सुनवाई की तारीख 31 जुलाई तय की थी.
अब, संशोधित याचिका पर कोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अमृतपाल सिंह की याचिका में कहा गया है कि एनएसए के तहत उनकी हिरासत बढ़ाने के कारण गलत हैं और अब वे सांसद का चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए एनएसए को रद्द किया जाना चाहिए.
अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी
अमृतपाल सिंह पिछले एक साल से अधिक समय से असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. निर्दलीय सांसद ने एनएसए की अवधि बढ़ाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका में कहा है कि वे एक साल से अधिक समय से अपने माता-पिता और परिजनों से दूर हैं और उनकी आजादी को क्रूर तरीके से छीना गया है. हाई कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है.
अमृतपाल सिंह की सांसद पद को भी चुनौती
वहीं, अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक चुनावी याचिका भी दायर की गई है. खडूर साहिब सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे विक्रमजीत सिंह ने अमृतपाल सिंह की सांसद पद को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छिपाई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक