नई दिल्ली.एक बार फिर कांग्रेस को भाजपा ने बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है. इस बार यह मुद्दा दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में जगह दिया जाना है. जिसके बाद कांग्रेस में काफी रोष व्याप्त है. इस पर कांग्रेस की ओर से आपत्ति दर्ज कराते हुए मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया गया है.

राहुल गांधी को पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा रोष है. इससे खफा कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पहली पंक्ति में जगह मिल रही है तो राहुल गांधी को क्यों नहीं.

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में मोदी सरकार ने जगह नहीं दी है. इस बार उनको चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दी गई है. इससे कांग्रेस खासी नाराज है. इससे पहले चाहे कांग्रेस सत्ता में रही हो या नहीं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में जगह मिलती रही है. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा और यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना चाहते हैं तो उनको चौथी पंक्ति में ही बैठना होगा.