प्रवीण कुमार सिंह. रायपुर. शीर्षक पढ़कर आप भी ये जरुर सोचे होंगे कि आखिर मुख्यमंत्री की टेबल पर ऐसा क्या लिखा है. चलिए पहले यही बता देते हैं कि लिखा क्या है. उनकी टेबल पर लिखा है कि ‘आप मेरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं.‘ मुख्यमंत्री की टेबल पर लिखी ये बातें भले ही आपको सामान्य लग रहा होगा. मगर इन चंद शब्दों से मुखिया के मन को समझा जा सकता है. ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया में लोग इन तस्वीरों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रिया पोस्ट कर रहे हैं. कुछ लोग नसीहत दे रहे हैं कि बड़े-बड़े अधिकारियों, राज्य के सभी नौकरशाहों को मुख्यमंत्री से सीखने की जरुरत है. वही कुछ लोग इसे महज चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज रहने की रणनीति मान रहे हैं.

सोशल मीडिया में कुछ लोग इन तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लिए सभी व्यक्ति महत्वपूर्ण हैं. आम व्यक्तियों को भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उतना ही महत्व देते हैं जितना कि  सांसद, मंत्री, विधायक और नेता को जो उनसे​ मिलने आता है. मुख्यमंत्री की नजरों में सभी महत्वपूर्ण है, और शायद यही वजह है कि उन्होंने इस बात का आभास सभी लोगों को दिलाने के लिए अपने टेबल पर एक संदेश पट्टिका रखी है. जिस पर लिखा है, ‘आप मेरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं’.

 

अधिकतर व्यक्तियों की टेबल रखी इस तरह की पट्टिका का उपयोग उनके नाम और पदनाम को दर्शाने के लिए किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री की टेबल पर रखी यह पट्टिका उनके व्यक्तित्व को दर्शा रही है. इस पट्टिका को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि मुख्यमंत्री की नजरों में सभी बराबर हैं. और उनके द्वारा को एक बारबर महत्व दिया जाता है. यह संदेश पट्टिका मुख्यमंत्री की टेबल पर तो पहले से रखी हुई है लेकिन इन दिनों इस पट्टिका के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.