स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली सबसे बड़े नाम हैं, और कोहली के खेलने का तरीका, उनकी फिटनेस, उनकी कप्तानी हर कुछ सुर्खियों में रहती है, लेकिन अब कोहली को लेकर अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने बड़ी बात कह दी है।

कोहली से लंबे सिक्सर लगाने का दावा
विराट कोहली अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, जिसके बाद अब अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद ने कोहली को लेकर एक बड़ी बात कह दी, मोहम्मद शहजाद ने कहा हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता, लेकिन जितना लंबा सिक्सर विराट कोहली लगाते हैं उससे लंबा छक्का तो मैं मार सकता हूं। तो फिर उनकी तरह डाइट लेने की क्या जरूरत है। शहजाद आगे कहते हैं कि हम अपनी फिटनेस भी पूरी करते हैं और खाते भी पूरा हैं। अगर आप मुझे कोहली की तरह फिटनेस का जुनूनी देखना चाहते हैं तो ये असंभव है। लेकिन हां मैं अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहा हूं।

अफगानिस्तान के क्रिकेटर हैं शहजाद
मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, 30 साल के शहजाद 90 किलो के हैं लेकिन अपने खेल के आगे अपने वजन को कभी नहीं आने दिया, अपने इस वजन को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दी। शहजाद ने अफगानिस्तान की टीम से अबतक 69 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं और अब भारत के खिलाफ होने वाले इकलौत टेस्ट मैच की बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उसकी तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। शहजाद टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, तो वहीं वनडे में सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में मोहम्मद नबी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।