संतोष राजपूत, डोंगरगढ़.  अपने एकलौते बेटे को खोने का गम एक पिता कैसे सहे कैसे यकीन करें कि उसके घर का चिराग अब इस दुनिया मे नही रहा. मामला डोंगरगढ़ का है, जहां अपने एकलौते बेटे की मौत के गम को पिता बर्दास्त नही कर पाया और खुद ही अपनी जान दे दी.

पूरा मामला डोंगरगढ़ के खंडूपारा वार्ड नम्बर 11 का है. जहां गुरुवार को करीब 8 बजे तेजपाल भाटिया कुआं में कूद गया. अपने पिता को कुंए में डूबता देख पिता की जान बचाने के लिएे 17 वर्षीय उसकी बेटी जसप्रीत भाटिया ने भी कुएं में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी  जैसे ही आस-पास के लोगों को हुई तो आनन-फानन में दोनों को कुएं से निकाल कर फौरन ही जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

एकलौत बेटा था 

एकलौते बेटे के गम में तेजपाल भाटिया के घर में तीन लोगों की मौत के बाद घर में मातम सा छा गया. मिली जानकारी के मुताबिक डोगरगढ़ के खंडूपारा स्थित महाबीर तालाब में 18 अक्टूबर को 13 बर्षीय रविन्द्र भाटिया की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई. जिसके बाद से तेजपाल भाटिया की मानसिक स्थित बिगड़ती जा रही थी. घर के एकलौते चिराग के गम में पूरा परिवार गमगीन था. दिन रात पिता अपने एकलौते बेटे की याद में बिलखता था. पुत्र के विक्षोम से व्याकुल पिता ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली.

जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

कुएं से गंभीर हालत में निकाल कर लाये गये पिता पुत्री के उपचार में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि गंभीर हालत में होने के बाद भी अस्पताल के स्टॉफ के द्वारा उपाचर के दौरान लापरवाही बरती गई. जिसके कारण परिजनों का आक्रोश अस्पताल प्रबंधन के प्रति देखा गया. परिजनोंं ने बताया कि अस्पताल के डाक्टर ने पहले तेजपाल को मृत घोषित कर दिया. जब शरीर में हरारत देखी गई तो फौरन ही परिजनों ने डाक्टर को बताया. इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन के स्टॉफ उपचार के लिए आनाकानी करते रहे.

 

साहसी बेटी ने भी तोड़ा दम

बेटे की मौत से व्याकुल पिता के आत्मघाती कदम को देखकर उसकी बेटी ने भी साहस दिखाते हुए पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. साहसी बेटी ने कुएं में कूदे पिता को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. घटना के बाद शोर-शराबे से स्थानीय लोग वहां पहुंचे जिनकी मदद से दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. मगर उपचार के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया.

इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना या जिसने पिता और पुत्री को देखा सभी के आंखों में आंसू आ गए .