रायपुर. राजधानी रायपुर में पुलिस ने बुधवार को आस-पास के इलाकों से जब्त की गई 8 हजार 361 हजार किलो गांजे को नष्ट किया है. नष्ट की गई गांजे की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में जब्त मादक पदार्थों को बड़ी मात्रा को फर्नेंस में जलाया है. इन सभी गांजे को रायपुर के साथ कई अलग-अलग इलाकों से बरामद किया था.
प्रदेश में जिले के रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और जीआरपी की थानों से जब्त किया गया था. नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में जब्त कुल 8361 किलोग्राम गांजा, 28 किलोग्राम अफीम, 102 ग्राम ब्राउन शुगर, 1518 नशीले गोली के साथ 3 गांजे के पौधों को जलाकर नष्ट किया गया है.
इन आंकड़ों के अनुसार यदि कहें कि प्रदेश में भले ही गांजा पैदा न हो लेकिन सप्लाई छत्तीसगढ़ के रास्ते से ही गुजर कर अन्य राज्यों तक पहुंचता है. तो ये कहना गलत नहीं होगा. प्रदेश की राजधानी में भी पुलिस बड़े पैमाने में गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने इन नशीने पदार्थों को अलग-अलग थाने से टीम गठित कर कोर्ट के आदेश के बाद यह प्रक्रिया को पूरी की है.
इन इलाकों से बरामद किया गया गांजा
रायपुर— 5905 किलो
महासमुंद— 562 किलो
धमतरी— 1629 किलो
गरियाबंद— 87 किलो
बलौदा बाजार— 170 किलो
जीआरीपी— 292 किलो