नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने एक लाख के एक इनामी बदमाश को धर दबोचा है. बदमाश ने देश की राजधानी में पिछले पांच सालों में 500 से ज़्यादा लक्जरी कारें चोरी की हैं. 29 साल का सफरुद्दीन और उसके गैंग के साथी प्लेन से दिल्ली आते थे और क्राइम करके लौट जाते थे जिसकी वजह से वो पकड़ में नहीं आ पाते थे.

पुलिस ने जानकारी दी कि जब एक कार को गगन सिनेमा के पास रोका गया तब उसमें सफरुद्दीन मौजूद था, लेकिन रोके जाने के साथ ही वो अपनी कार बेहद तेज़ी से भगाने लगा. 50 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे प्रगति मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया.

सफरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल में दिल्ली से 100 कारें चुराने का टारगेट रखा था. वो इसके लिए हवाई रास्ते से हाईटेक गैजेट के साथ आया था ताकि चुनिंदा कारों को उड़ाया जा सके. आपको बता दें कि आरोपी और उसके साथियों ने पीछा किए जाने के दौरान पुलिस पर गोली भी चलाई थी.

गोलीबारी के दौरान उसका साथी नूर मोहम्मद मारा गया और उसका साथी रवी कुलदीप गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता ये भी बता दें कि गैंग के सदस्य चोरी की गई कारों को पंजाब, राजस्थान और यूपी जैसे राज्यों में उनके जानने वालों को बेचते थे.