रायपुर. एसपी ने बुधवार की देर रात ठंड में खुले आसमान के नीचे पुलिस विभाग की क्लास लगाई और उन्हें राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की टिप्स दी.
आपको बता दें कि राजधानी के पुलिस लाईन में पुलिस विभाग द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में एसपी और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सहित सैकड़ो पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. सम्मेलन के दौरान राजधानी की यातायात व्यवस्था को लेकर सभी ने आपने अनुभवो को साझा किया साथ ही राजधानी की यातायात व्यवस्था को किस प्रकार से और दुरुस्त किया जाये इस पर भी चर्चा की गई.
चर्चा के दौरान पुलिसकर्मियो और अधिकारियों ने एसपी को कुछ सुझाव भी दिये हैं जिसको अमल में लाकर राजधानी की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है. इस बीच एसपी ने भी अपने अनुभवों को इन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ साझा किया साथ ही इनका मनोबल भी बढ़ाया.