प्रेम सोमवंशी, कोटा. बिलासपुर पुलिस की मानवीय संवेदना का यह चेहरा हम सबके लिए नया नहीं है. पहले भी यहां की पुलिस ने कई अच्छी मिसाल पेश की हैं. इस बार पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी उत्तम पाव के बच्चों को पुलिस का दुलार मिला है. मासूम बिटिया की पूजा,नए कपड़े व भोजन देकर पुलिस ने बच्चों के मर्म को साझा किया है.
बेलगहना के पहंदा में छेड़छाड़ के आरोपी उत्तम पाव को 23 मार्च को पकड़ने जब पुलिस गयी थी. उस दौरान पुलिस पार्टी पर उत्तम व उसके परिवार वालों ने जानलेवा हमला कर दिया था. घटना के बाद आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया था. इस दौरान उत्तम के किये की सज़ा उसके तीन बच्चों को भी भुगतनी पड़ी. फरारी के दौरान उत्तम अपने 8-9 साल के दो बेटे व एक 5 वर्षीय मासूम बेटी को भी साथ ले गया था. जो तीन दिन बिना खाये पिये दर-दर जंगल की ठोकर खाते रहे और पिता की करतूत की सजा पाते रहे.
उसके बाद जब पुलिस ने उत्तम को गिरफ्तार किया तो आरोपी के मासूम बच्चों का मर्म बिलासपुर पुलिस ने देखा. एएसपी अर्चना झा ने जहां भूखे बच्चों को खाना खिलाया,नए कपड़े दिलाये, वहीं 5 वर्षीय मासूम बिटिया की कन्या पूजा भी की. कोटा एसडीओपी विश्वदीपक त्रिपाठी सहित कोटा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह व बेलगहना चौकी के अन्य पुलिसकर्मी व स्टाफ भी उक्त संवेदना के परिचायक बने.