कनार्टक (Karnataka) के बेलगावी (Belagavi) में कांग्रेस (Congress) के अधिवेशन में भारत के नक्शे को लेकर बवाल मच गया है. बेलगावी में लगाए गए पोस्टर में भारत के नक्शे से पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) और अक्साई चीन (Aksai Chin) को नक्शे से गायब कर दिया गया है. अब इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है. पोस्टर को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. BJP ने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा, “कांग्रेस का भारत जोड़ो का नारा एक ढोंग है. बेलगावी अधिवेशन में लगाए गए इस मैप से साफ है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है. यह भारत की अखंडता पर चोट है. बल्कि यह उनकी राजनीतिक मंशा को भी उजागर करता है.”” नक्शे को लेकर विवाद बढ़ता देख अब पोस्टर हटा दिया गया है.
कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन में लगे पोस्टर पर भारत के नक्शे को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पोस्टर में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कहा, “बेलगावी कार्यक्रम में, कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का अधूरा नक्शा लगाया. उस पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य लोगों की तस्वीरों लगाई है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है.”
दिल्ली में न्यू ईयर को लेकर इस बार तगड़े सुरक्षा इंतजाम, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
अमित मालवीय ने कहा, “कांग्रेस के कार्यक्रम में ऐसा होना कोई गलती नहीं हो सकती है. यह एक बयान है. यह उनकी तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है, जो मानता है कि भारतीय मुसलमान भारत की तुलना में पाकिस्तान के प्रति अधिक वफादार हैं.” अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दूसरी मुस्लिम लीग है और फिर से भारत को तोड़ना चाहती है.
वहीं कांग्रेस ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा, ‘वो हमारा मैप नहीं है. वो बीजेपी ने लगा दिया होगा. किसने लगाया वो मैप, वो असली मैप है क्या ? कांग्रेस ने जो मैप लगाया है वो ठीक है. बीजेपी को कांग्रेस के बेलगावी कार्यक्रम से जलन होती है.’
किसके इशारे पर हो रहा कहीं सोरोस कनेक्शन तो नहीं- सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी बेलगामी कांग्रेस अधिवेशन की होर्डिंग को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पूछा, “लगातार ये जो किया जा रहा वो किसके इशारे पर हो रहा है, कहीं सोरोस कनेक्शन तो नहीं है? उन्होंने आगे कहा, “पूरा देश वीर बल दिवस मना रहा है, लेकिन इस अवसर पर दूसरी तस्वीर सामने आ रही है, जिससे बहुत दुख हुआ. महात्मा गांधी की फोटो के साथ भारत का गलत नक्शा लगाया गया है, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चिन को नक्शे से गायब कर दिया है.”
100 वीं वर्षगाठ पर आयोजित की गई है अधिवेशन
बेलगावी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह का कार्यक्रम हो रहा है. 1924 में बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन था. शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में आयोजित किया जाएगा. महात्मा गांधी महात्मा गांधी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की विशेष बैठक आयोजित की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक