वेंगा बाबा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियां ने इन दिनों तुल पकड़ लिया है. अपनी भविष्यवाणी के लिए वेंगा बाबा काफी चर्चीत हो गए हैं. उन्होंने जो भविष्यवाणियां की थी वो सच हुई है. वेंगा बाबा (Baba Vanga) ने आने वाले साल 2023 को लेकर कुछ भविष्यवाणी किया है. वहीं, वेंगा बाबा के बाद अब नाम एथोस सैलोमे (Athos Salome) नाम के एक शख्स की भविष्यवाणी सच हुई है. जिसके बाद से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं.

ब्राजील के एक भविष्यवक्ता को आधुनिक जमाने का नास्त्रेदमस (Nostradamus) कहा जाता है. इस शख्स का नाम एथोस सैलोमे है. Nostradamus यानी एथोस का दावा है कि उसने कोविड 19 महामारी, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन और एलन मस्क के ट्विटर खरीदने की कोशिश के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. इसके साथ ही एलन मस्क के ह्यूमनॉइड की घोषणा से पहले उसने इसके बारे में भविष्यवाणी की थी.

इसे भी पढ़ें – रुपए के मूल्य में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले 82 रुपए से पार हुई कीमत…

वहीं, अब Nostradamus ने नाम से जाने जाने वाले एथोस सैलोमे ने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो चुका है. तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत को लेकर उनका कहना है कि ये रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही शुरू हो गया है. हालांकि उनके कई आलोचक हैं, जो उन्हें एक तुक्केबाज और भविष्यवक्ता होने का पाखंड करने वाला मानते हैं.

इसे लेकर Athos Salome ने कहा है कि ‘मैं खुद को भविष्यवक्ता नहीं मानता. मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता.’ उन्होंने आगे दावा किया कि ‘विज्ञान भी मेरी स्किल को मानता है. कुछ महीने पहले मेरी भविष्यवाणियों की सूची और मैं एक तकनीकी विश्लेषण से गुजरे, जिसके माध्यम से किसी भी तरह की ट्रिक का कोई पता नहीं चल पाया.’

72 घंटे छा जाएगा अंधेरा

जानकारी के मुताबिक, नॉस्‍त्रेदमस (Nostradamus) ने साल 2022 के कई भविष्यवाणियां की थी. उन्होंने कहा था कि साल 2022 तबाही और उसके बाद शांति लाएगा. इस शांति से पहले पूरी दुनिया में 72 घंटे का अंधेरा छा जाएगा. पहाड़ों पर बर्फ गिरेगी और कई देशों के युद्ध शुरू होते ही खत्म हो जाएंगे. नॉस्‍त्रेदमस ने बताया था कि ये सब एक प्राकृतिक घटना की वजह से होगा.

इसे भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड पर 80 हजार खर्च करती है ये महिला, ‘शुगर बेबी’ के कारण बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है वजह …

कुछ समय बाद सच हो जाती है भविष्यवाणी

एथोस ने कहा, ’12 साल की उम्र में मैंने महसूस किया कि मैं बाकी लोगों से अलग हूं. जिन घटनाओं पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है, मुझे उसके बारे में बातचीत करना ज्यादा पसंद था.’ वह आगे कहते हैं कि ‘कभी-कभी मुझे खुद पर भी संदेह होता है. क्योंकि कई बार ऐसी बातें कहता हूं, जो संभव नहीं लगती थीं, लेकिन कुछ समय बाद सच हो जाती है.’ अपनी क्षमताओं को वह ईश्वर का आशीर्वाद बताते हैं. वह कहते हैं कि हर इंसान ईश्वर के अंश से बना है, इसलिए वह भी आधा ईश्वर ही है.

इन भविष्यवाणियों का किया दावा

उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि मुझे इस दुनिया में लोगों की मदद के लिए भेजा गया है. मुझे भविष्य बताने का उपहार तो मिला ही है, मैं यह भी पता कर सकता हूं कि लोग जिंदगी में क्या ढूंढ रहे हैं.’ एथोस का दावा है कि 2012 में ही उन्होंने कोरोना महामारी की भविष्यवाणी कर दी थी. इसके साथ ही वह कहते हैं कि यूक्रेन और रूस के युद्ध शुरू होने से 44 दिन पहले ही उन्होंने इसकी घोषणा कर दी थी.

तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया

28 मार्च 2021 को एथोस ने 2022 की भविष्यवाणी लिखी थी. इसमें एथोस ने कहा कि उन रोबोट्स को बनाया जाएगा जो इंसानों की जगह लेंगे. इसके साथ ही उनका कहना है कि क्वीन एलिजाबेथ के निधन की भविष्यवाणी भी उन्होंने की थी. एथोस ने एक ऐसी भविष्यवाणी भी कर रखी है जिसे लेकर पूरी दुनिया डरी हुई है. एथोस ने दावा किया कि 2022 में ही तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के साथ ही तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है.