दिल्ली. पहले से ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों ने लगातार नौवें दिन फिर बढ़ा दिए हैं. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 30 और डीजल में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई. इस बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों का बढ़ना और डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना बताया जा रहा है. उधर सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि बढ़ती कीमतों पर सरकार ने नजर बनाई हुई है और वह लोगों को इससे राहत दिलाने के लिए तमाम विकल्पों पर गौर कर रही है इस तरह देखें तो बीते नौ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल का भाव 2.24 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है. मुंबई में 2.22 तक महंगा हुआ है. जबकी रायपुर में पिछले 9 दिनों में 2.07 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पिछले 9 दिनों में रायपुर में पेट्रोल की कीमत और उसमें हुई बढोतरी
DATE PRICE PRICE CHANGE
May 22, 2018 ₹ 73.50 ₹ 0.28
May 21, 2018 ₹ 73.22 ₹ 0.26
May 20, 2018 ₹ 72.96 ₹ 0.28
May 19, 2018 ₹ 72.68 ₹ 0.25
May 18, 2018 ₹ 72.43 ₹ 0.31
May 17, 2018 ₹ 72.12 ₹ 0.23
May 16, 2018 ₹ 71.89 ₹ 0.23
May 15, 2018 ₹ 71.66 ₹ 0.24
May 14, 2018 ₹ 71.42 ₹ 0.22
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने के लिए आज धर्मेन्द्र प्रधान पेट्रोलियम कंपनियों के साथ बैठक कर सकते हैं.