राजीव मिश्रा, भिलाई। भिलाई में एक चर्च के पादरी पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए पहले पादरी एस अजित ने पीड़िता से दोस्ती की थी. कैंप वन चर्च के पादरी पर भिलाई की ही एक युवती ने व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए पहले तो दोस्ती करने और फिर शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं.

पीड़िता ने बताया कि सालभर तक दोनों की बात सोशल मीडिया के जरिए होती रही और फिर मुलाकात भी हुई. इसी बीच पादरी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और लंबे समय तक उसका दैहिक शोषण करता रहा. लेकिन पीड़िता का सपना उस वक्त टूट गया, जब आरोपी ने किसी और लड़की से सगाई कर ली.

इसके बाद पीड़िता ने भिलाई कोतवाली में मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने कहा कि उसने पादरी से मुलाकात के दौरान कहा था कि वो उसके लिए एक अच्छा सा लड़का ढूंढ दे, इसलिए ही उसे अपना नम्बर दिया था. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है.