तेलंगाना.मध्यप्रदेश में बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने के बाद,अब तेलंगाना सरकार ने हिंदू मंदिरों के पुजारियों से जुड़ा एक बयान दिया है.सरकार का कहना है कि पुजारियों को सरकारी कर्मचारियों के बराबर सैलरी मिलेगी, वहीं इमाम और मुअज्जिनों को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे.

सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि यह नियम एक सितंबर से लागू होगा और यह वेतन राज्य के कोष से दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कोई बदलाव होगा तो वह अर्चकों पर भी लागू होगा.

इस उम्र में होंगे रिटायर…

बता दें कि हिंदू मंदिरों में पूजा कराने वालों को अर्चक कहा जाता है और ये धर्म विभाग के अंतर्गत आते हैं. सीएम राव ने यह भी कहा कि इन पुजारियों के रिटायरमेंट की उम्र अब 58 साल नहीं होगी, बल्कि ये 65 साल में रिटायर होंगे. राव ने कहा कि एक सितंबर से इमाम और मुअज्जिनों को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे.बता दें कि तेलंगाना सरकार की तरफ से पहले इन्हें एक हजार रुपए दिए जाते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 15 सौ रुपए कर दिया गया था.