राजनांदगांव के 1 लाख निवेशकों के डूबे 400 करोड़ रुपए

सांसद अभिषेक ने प्रमोट किया था अनमोल इंडिया को

रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ के घोटाले की एफआईआर के बाद फरार हो गए है.

वहीं अब बेटे और राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की मांग उठ रही है. इतनी हीं नहीं शिकायतकर्ताओं ने तो पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग

अभिषेक सिंह पर आरोप है कि बतौर सांसद रहते हुए उन्होंने राजनांदगांव में एक ऐसी चीटफंड कंपनी को प्रमोट किया जो 1 लाख निवेशकों के 400 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर फरार हो गए है. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक ये कंपनी नागपुर के जुनैद मेमन और जावेद मेमन की थी. इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ द्वारा की गई. उन्होंने इस मांग को लेकर राजनांदगांव के सिटी कोतवाली थाने का घेराव भी किया. इतना ही नहीं रमन सिंह पर भी संघ ने आरोप लगाए है कि उन्होंने कवर्धा में लगे रोजगार मेले में कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज में स्टॉल लगाने की अनुमित दिलाई थी.

इसी रोजगार मेले का उद्घाटन डॉ रमन सिंह द्वारा किया गया था, जिससे प्रभावित होकर लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया और अब उस स्टॉल में काम करने वाले लोग जेल में है और उद्घाटन करने वाले जेल के बाहर. यही कारण है कि संघ ने रोजगार मेले का उद्घाटन करने वाले रमन सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.