KVS Admission 2024 : ऐसे पेरेंट्स जो अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो यह उनके काम की खबर हो सकती है. देश के सभी केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
अप्रैल की पहली तारीख से केवीएस एडमिशन 2024-25 का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. अगर आप सोच रहे हैं कि KVS में सिर्फ कक्षा 1 में ही दाखिला लिया जाएगा.तो ऐसा नहीं है. केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 से 11 तक सभी में प्रवेश होंगे. हालांकि सबकी तारीखें अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. आपकी सहूलियत के लिए kendriya vidyalaya sangathan ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिस kvsangathan.nic.in पर है. इस खबर में भी देख सकते हैं.
केवी क्लास 1 एडमिशन का फॉर्म (KVS Admission 2024)
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस एडमिशन 2024 का नोटिफिकेशन मार्च 2024 के अंत में जारी किया है.अब केवीएस क्लास 1 नामांकन का फॉर्म 1 अप्रैल 2024 को आएगा. ध्यान रखें कि केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन का फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा. आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी शुरुआत 1st April 2024 सुबह 10 बजे से होगी.
केवीएस एडमिशन लिस्ट और जरूरी तारीखें
- केवी क्लास 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2024, दिन के 10 बजे से
- केवीएस क्लास 1 फॉर्म लास्ट डेट 15 अप्रैल 2024, शाम 5 बजे तक
- केवीएस एडमिशन लिस्ट 1 (प्रोविजनल) 19 अप्रैल 2024
- प्रोविजनल लिस्ट 2 (अगर सीट खाली रहती है तो) 29 अप्रैल 2024
- प्रोविजनल लिस्ट 3 (सीट खाली होगी तो) 8 मई 2024
- केवीएस RTE एडमिशन (एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल के लिए क्लास 1 एडमिशन का दूसरा नोटिफिकेशन), अगर पर्याप्त आवेदन न मिले तो (ऑफलाइन) 7 मई को, रजिस्ट्रेशन 8 मई से 15 मई तक, लिस्ट और दाखिला 22 मई से 27 मई तक
- केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन) (वैकेंसी होने पर) 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
- क्लास 2 व अन्य के लिए एडमिशन लिस्ट जारी होगी 15 अप्रैल
- कक्षा 2 और आगे के लिए प्रवेश 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक
- KV स्टूडेंट्स के लिए क्लास 11 में एडमिशन (रजिस्ट्रेशन) सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद
- केवी स्टूडेंट्स के लिए 11वीं में प्रवेश की सूची और दाखिला 10वीं रिजल्ट के 20 दिन बाद
- दूसरे स्कूलों के छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशन केवी स्टूडेंट्स क्लास 11 एडमिशन के बाद
- केवीएस क्लास 11 एडमिशन लास्ट डेट सीबीएसई 10th रिजल्ट की घोषणा के 30 दिन तक