हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में अब से लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। सोमवार से लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें ऑनलाइन के माध्यम से प्रश्नों के जवाब देने के बाद लर्निंग लाइसेंस बन जाएगा।
इसे भी पढे़ं : इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कर रहे काम, कांग्रेस ने कहा- न हो निजीकरण
उपायुक्त परिवहन विभाग सपना जैन ने बताया कि अब ऑनलाइन के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें आवेदक को 10 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।जिसमें अधिकतम अंक 12 लाना अनिवार्य होगा जिसके बाद ही लर्निंग लाइसेंस जारी हो सकेगा लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले लोगों को परिवहन विभाग में स्लॉट बुक कर आरटीओ विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे।कई बार आवेदक समय पर नहीं पहुंच पाता था तो काफी परेशानी का सामना आवेदक को करना पढ़ता था। ऑनलाइन प्रक्रिया होने से अब लोगों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढे़ं : वन विभाग ने 6 कब्जाधारियों को किया गिरफ्तार, 200 एकड़ भूमि पर कर रखा था कब्जा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक