लखनऊ. हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान ने काम ही ऐसा किया है कि उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुमताज की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, साउथ अफ़्रीका में जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी में लखनऊ की सब्जी बेचने वालों की होनहार बेटी ने अपने गोल से अपने देश को क्वार्टर-फ़ाइनल्स में पहुंचाकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, यूपी की सरकार इस प्रतिभावान खिलाड़ी को यथोचित सम्मान देकर उसे यूपी व देश का मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करे.

बता दें कि भारत को जूनियर हॉकी वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में मुमताज का बहुत बड़ा हाथ है. उनकी मां का नाम कैसर जहां और पिता का नाम हाफिज खान है. दोनों यूपी की राजधानी लखनऊ के तोपखाना बाजार में सब्जी बेचते हैं. हॉकी वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में हो रहा है. महिला हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में मुमताज खान ने भारत की जीत की नींव रखी और उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अगर सब बाजार पर निर्भर है तो भंग कर दें मंत्रालय

मुमताज खान ने क्वार्टर फाइनल में मैच के 11वें मिनट में साउथ कोरिया के खिलाफ गोल दागा. उनके इस गोल की बदौलत भारत ने साउथ कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी. मुमताज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मुमताज खान अब तक वर्ल्ड कप में छह गोल कर चुकी हैं. वह सबसे ज्यादा गोल करने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच में मुमताज ने हैट्रिक भी लगाई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक