विक्रम मिश्र,लखनऊ। ढेरो आपाधापी और कयासों का पटाक्षेप करते हुए आखिरकार महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख तय हो ही गई है। योगी सरकार 22 जनवरी को महाकुम्भ नगर में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए सभी मंत्रियों को बैठक में प्रयागराज/महाकुम्भ नगर पहुचने के निर्देश दे दिए गए है। इस बैठक को प्रयागराज और आसपास के जिलों में होने वाले कार्यो को लेकर केंद्रित किये जाने की उम्मीद है। इसके इतर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश को कई खास योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी।
READ MORE : महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे उद्योगपति गौतम अडानी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान जी के करेंगे दर्शन
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मिली जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए चित्रकूट से लेकर बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान किया जा सकता है। जिससे कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक नए एक्सप्रेसवे के जरिए जुड़ जाएगा। बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। नए सीजन के लिए गन्ने का परामर्शी मूल्य का प्रस्ताव भी तय होगा। यह पिछले साल जितना ही रहेगा। इन मुख्य प्रस्तावों पर चर्चा के बाद योगी कैबिनेट के सभी मंत्री त्रिवेणी स्नान करेंगे।
READ MORE : यूपी में इनाम पाने के लिए ड्राइवर और कंडक्टर करेंगे ये काम, बस में सफर करने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
धार्मिक क्षेत्र पर लगेगी मुहर
इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, और भदोही जिले को मिलाकर एक धार्मिक क्षेत्र का गठन किया जाएगा। 7 जिलों को मिलाकर तकरीबन 22 हजार किलोमीटर का एक विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विकास प्रस्ताव तैयार करने की योजना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में विकास और रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे। इन सभी फैसलों को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा धार्मिक गलियारे निर्माण की चर्चा हो रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक