रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज यानी रविवार शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर अपना प्रचार कर सकेंगे. राज्य की शेष 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर 12 नवंबर को पहले चरण का चुनाव हो चुका है. दोनों ही चरण के नतीजे 11 दिसंबर को आएगा.
दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे के बाद थम जाएगा. सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. दूसरे चरण के लिए 72 सीटों पर 1 हजार 249 प्रत्याशियों मैदान में हैं. वहीं करीब एक करोड़ 53 लाख 85 हजार मतदाता वोटिंग करेंगे. दूसरे चरण के लिए 19 हजार 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
जिसके लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. बूथ के 200 मीटर के दायरे में प्रत्याशियों के वोट मांगने पर प्रतिबंध रहेगा. जांच-परख के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में रख दिए गए हैं. बूथों पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए है.