रायपुर. 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए PWD मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि राजधानी में अधिकारियों की तिकड़ी बेहतर काम कर रही है. इस तिकड़ी से उनका मतलब कलेक्टर ओपी चौधरी, एसपी अमरेश मिश्रा और निगम आयुक्त रजत बंसल से है. मूणत ने कहा राजनीति के अंदर लोग नफा-नुकसान सोचते हैं लेकिन वे नहीं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के जवान सुबह से शाम तक जिस तरह से काम करते हैं, इसका आम जनता अंदाज़ा भी नही लगा सकती. मूणत ने कहा वीआईपी भी क्यों न हों वे भी नियमों का पालन करें मैं ये चाहता हूं.

इस मौके पर निगम आयुक्त रजत बंसल ने कहा आईटीएमएस सिस्टम निगम जल्द ही लागू करने जा रहा है, 6 महीने के अंदर होगा बड़ा परिवर्तन. उन्होंने कहा कि कालेजों में कम्यूनिटी पुलिसिंग शुरू की जा रही है. स्मार्ट सिटी सर्वे में लोगों ने ट्रैफिक और कचरा को सबसे बड़ी चुनौती माना है.