धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड के लहार में एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण गरीब परिवार को लाखों रुपए से हाथ धोने पड़े। अब परिवार जगह जगह आवेदन देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं गांव के अन्य लोगों ने भी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, गांव में एक युवक को फोडा हो गया था। जिसका इलाज गांव के झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा कराया गया। डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 25 हजार मांगे। परिवार गरीब था लेकिन इलाज के लिए उसने जैसे तैसे रुपयों का इंतजाम किया और उसका इलाज कराया। लेकिन ठीक होने के बदले घाव बढ़ता गया। हालत यह हो गए कि युवक की जान पर बात आ गई। जिसके बाद परिवार को बेटे को लेकर ग्वालियर जाना पड़ा। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में उसे दिखाए। डॉक्टर ने ऑपरेशन का कह दिया। उसका खर्चा कुछ 1 लाख 25 हजार बताया। परिवार ने इलाज के लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगे और युवक का इलाज कराया।

‘जम्मू कश्मीर की जलेबी बन गई, हरियाणा की पक रही है’: शुरुआती रुझानों पर एमपी कांग्रेस में जश्न, कार्यालय के बाहर बनाई जा रही Jalebi

बड़ागांव निवासी हेमंत दोहरे ने बताया कि, ‘मुझे एक फोड़ा हुआ था जिसे लेकर गांव के रहने वाले मुलायम सिंह दोहरे जो एक झोलाछाप डॉक्टर है उसे दिखाया। तो उसने इलाज के लिए 25 हजार मांगे। इसके बाद वह रोज आते थे और पट्टी बदल कर चले जाते थे। उनके इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला। एक दिन डॉक्टर ने घाव के अंदर पट्टी और रुई छोड़ दी। जिसके चलते इंफेक्शन फैल गया और दर्द बढ़ गया। इसके बाद ग्वालियर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। जहां 1 लाख 25 हजार का खर्चा आया। ऑपरेशन के बाद सभी अधिकारियों को शिकायती आवेदन दिया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

युवक के पिता घनश्याम दोहरे ने बताया कि, बेटा बाहर पढ़ाई कर रहा है, जिसे जैसे तैसे पैसे देकर पढ़ाया जा रहा है। झोलाछाप डॉक्टर के कारण मामूली गांव कितना बढ़ गया कि लाखों का खर्चा आ गया। मामले की शिकायत सभी अधिकारियों से की लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं है। इसके साथ ही गांव के अन्य लोगों ने भी झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘ऑपरेशन प्रहार’: एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख की 37.99 ग्राम ड्रग्स जब्त

पूरे मामले में लहार बीएमओ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय शर्मा ने कहा कि, मेरे पास एक आवेदन आया है। जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी, अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m