दिनेश शर्मा, सागर। कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए एक सवाल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे हुए प्रतियोगी से यह पूछते दिखाई दे रहे हैं कि किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है? इस प्रश्न के जवाब में कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा था। जिसके बाद जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन किया है। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि सीएम की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इसे कांट छांट कर सभी जगह प्रसारित किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग ने इसका ओरिजनल वीडियो भी पोस्ट किया है। 

जनसंपर्क विभाग के फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि KBC के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने के इरादे से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो वायरल किया जा रहा है, यह फेक है। वहीं शो के कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने भी इसका खंडन करते हुए एक वीडियो जारी किया है। 

बता दें कि खुरई निवासी भूपेंद्र चौधरी का चयन कौन बनेगा करोड़पति में हुआ था। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि कौन सी फिल्म  खिलाड़ी के बारे में नहीं है। इसके जवाब में चार ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें साइना, पीकू, भाग मिल्खा भाग और शाबाश मीठू शामिल रहता है। इस वीडियो को एडिट कर वायरल कर दिया गया जिसमें पूछा जा रहा है कि इनमें से किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है। जिसके जवाब में मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल का नाम रहता है। 

कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा पर पर लगे आरोप

सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने क्राइम ब्रांच थाने में आवेदन दिया है जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा पर मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन में जानकारी दी गई है कि KBC में ऐसा किसी भी तरह का न सवाल किया गया है और न ही जवाब दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने एडिट किये गए वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए के.के. मिश्रा समेत 21 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus