प्रतीक चौहान. रायपुर रेल मंडल में कमर्शियल विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी एक ठेकेदार पर मेहरबान नजर आ रहे है. मेहरबानी भी इतनी कि बिना एडवांस क्वाटरली फीस लेकर उसे पार्किंग का ठेका हैंडओवर कर दिया गया. जबकि नियमों के मुताबिक पहले लाइसेंस फीस जमा होती है.

लेकिन इस नियम को दरकिनार करते हुए गुढ़ियारी छोर के पार्किंग का ठेका हेंडओवर कर दिया गया है. कमर्शियल विभाग के ही एक अधिकारी/कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 9 मई 2022 को ये ठेका पांच वर्षों के लिए दिया गया है. लेकिन इसकी क्वाटरली लाइसेंस फीस अब तक जमा नहीं हुई है.

बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक  9 लाख 49 हजार, जीएसटी अतिरिक्त की लाइसेंस फीस सग्गू राइडिंग गेयर्स एंड ऑटोमोबाइल दुर्ग को इसे जमा करना है. हालांकि सूत्र बताते है कि ठेकेदार को पैसे जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. लेकिन नियमों के मुताबिक बिना लाइसेंस फीस जमा किए ठेके को हैंडओवर करने का प्रावधान रेलवे के नियमों में नहीं है.