अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. एक युवक द्वारा एक युवती को किराये के मकान में रखा गया था, जहां वह उसके साथ तीन महीने तक बलात्कार करता है. इसके बाद जब युवती ने युवक से शादी किये जाने की बात की तो आरोपी द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट. और यह मारपीट का सिलसिला लगातार जारी था. इसके बाद आरोपी की नजर बचाकर युवती पुलिस के पास पहुंची और फिर उसने युवक की दरिंदगी की ये दर्दनाक दास्ताँ पुलिस को बताई. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ प्रेम कुमार देवांगन पिछले तीन महीने से शादी का झांसा देकर बलात्कार कर रहा था. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे भाटापारा स्थित एक किराये के मकान में रखा था. वही पर उसके साथ बलात्कार किया करता था. और जब वह प्रेम कुमार से शादी की बात करती तो वह उसे मारने लगाता था.
पीड़िता का यह भी कहना है कि जब इस मामले की शिकायत करने पुलिस के पास जाने की कोशिश करती तो प्रेम उसे विधायक के साथ जान पहचान होने की बात कहते हुए डरा धमकाकर रोक देता था. उसके बाद जैसे तैसे कर युवती आरोपी के चंगुल से छुटकर बलौदाबाजार के कोतवाली थाना पहुंची.
जहां कोतवाली थाना पुलिस ने शुन्य में रिपोर्ट कायम कर भाटापारा थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दिया है. हांलाकि इस मामले में अब तक आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.