अमृतांशी जोशी, भोपाल। पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाई असली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने नकली पुलिस गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर किया है। आरोपियों के पास से लाखों का सामान बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकली पुलिस गैंग पुलिस की नाक में दम कर रखा था। गैंग के सदस्य पुलिस की वर्दी पहन कर पहले बाइक से रेकी करते थे। गैंग में शामिल दोनों सगे भाई के गिरोह ने भोपाल में कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पुलिस की खाकी वर्दी पहनते थे। आरोपी ओला और रैपीडो में बाइक टैक्सी चलाते थे।

नकली पुलिस

पुलिस ने बताया कि दिन में रेकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। एक भाई भोपाल में चोरी करता और दूसरा भाई इंदौर में माल को ठिकाने लगाता था। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से लाखों का सामान भी बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में कई चोरियों के खुलासे होने की उम्मीद है।

यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच चले लात-घूंसे और चाकूः गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने मिलकर यूनिवर्सिटी की छात्रा को पीटा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus