भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को सड़क पर कचरा फेंकने वाले का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है। कचरा फेंकने को लेकर अनुष्का से डांट खाने वाले अरहान सिंह ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को नोटिस भेज दिया है.

ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ विराट और अनुष्का कार पर कहीं जा रहे थे तभी बराबर में चल रही एक कार से एक युवक कुछ फेंकता है, इस पर अनुष्का इस युवक पर भड़क जाती है , विराट इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर देते हैं. इसके बाद देखते ही देखते ये मामलापूरा देश में छा जाता है. इस वीडियो में अनुष्का कहता हैं,  ‘आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप प्लास्टिक की बोतल को सड़क पर क्यों फेंक रहे हैं?

अरहान ने भी दिया जवाब

इसके जवाब में अरहान ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए विराट और अनुष्का पर निशाना साधा। अरहान ने अपनी पोस्ट में लिखा। ”मैंने मात्र एक वर्ग मिमी प्लास्टिक का टुकड़ा लापरवाही से सड़क पर फेंका। मैं अपनी लापरवाही के लिए माफी मांगता हूं… लेकिन, मिसेज अनुष्का शर्मा कोहली आपको अपनी बातचीत में कुछ सभ्यता और विनम्रता की ज़रूरत है, ऐसा करने से आप का स्टारडम कम नहीं हो जाएगा. इसके बाद अरहान की मां ने भी विरुष्का पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला था. अब दोनों को नोटिस भी जारी कर दिया गया.