अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. अंबुजा सीमेंट कंपनी रवान में काम के दौरान तबियत बिगड़ने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के परिजन और ग्रामीण कंपनी के गेट पर शव रखकर मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

अंबुजा सीमेंट कंपनी में दत्ता इंटरप्राइजेज के अंतर्गत मजदूर सुंदरलाल वर्मा आठ वर्षों से काम कर रहा था. 21 अगस्त को काम के दौरान उसे सिर में तेज दर्द हुआ. इसके बाद उसे अंबुजा सीमेंट के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर किया गया. इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई.

घटना से आहत परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. वहीं मृतक की दो बेटियां है, जिसके भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं. परिजनों ने कंपनी से दस-दस लाख की एफडी व स्थायी नौकरी एवं बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च उठाने की मांग की है.

घटना को लगभग दस घंटे हो गए हैं पर अंबुजा सीमेंट के अधिकारी अभी तक मृतक के परिजनों की कोई बात नहीं सुने हैं, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है. अधिकारी अभी भी अपने ही मैनेजमेंट में बातचीत में व्यस्त हैं. फिलहाल कोई हल नहीं निकला है.