कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं। वहीं इस दौरान सिरसौद गांव में धर्मगुरुओं ने अनोखी मिसाल पेश की। मुस्लिमों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश का समर्थन करते हुए खुद ही लाउडस्पीकर उतारने शुरू कर दिए। 

रिहर्सल के दौरान SAF जवानों का चूका निशाना: घर पर बैठे शख्स को लगी गोली, युवक अस्पताल में भर्ती

सिरसौद गांव में स्कूल के पास मस्जिद और मंदिर से धर्म गुरुओं ने खुद लाउड स्पीकर हटवाया। SDOP संतोष पटेल की समझाइश पर  गांव वाले राज्य सरकार के निर्देश का स्वेक्छा से पालन कर रहे हैं। जुम्मे की नमाज से पहले मस्जिद के बाहर लगे माइक हटाए गए। साथ ही लोगों ने शिव मंदिर में लगा लाउड स्पीकर भी उतारा। पुलिस प्रशासन ने धर्म गुरुओं के सहयोग की वजह से उनका फूल माला और शाल से सम्मान किया। 

महापौर ने चलित दीनदयाल रसोई केंद्र का किया औचक निरीक्षण, खाने की क्वालिटी खराब मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

धर्मगुरुओं ने कहा कि अब तक किसी को दिक्कत नहीं हुई। लेकिन हम सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं और मिलकर स्पीकर को उतारेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पहली कैबिनेट में यह निर्देश दिए थे कि मंदिर और मस्जिदों में अब सिर्फ एक स्पीकर ही रहेंगे। अन्य सभी स्पीकर उतारे जाएंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus