रायपुर. जिले के थानों में साल 2017 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को आज एसपी द्वारा सम्मानित किया गया. इन पुलिस कर्मियों को एसपी ने प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह पुलिस कन्ट्रोल रूम में रखा गया था.
इस दौरान साल 2017 में थाना प्रभारी सिविल लाईन हेमप्रकाश नायक द्वारा 70 स्थाई वारंट,थाना प्रभारी कोतवाली विरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा 58 स्थाई वारंट,थाना पण्डरी मे 57 स्थाई वारंट की तामील करने पर थाना प्रभारी किरित राम ,आरक्षक सितेन सिन्हा, आर.प्रेम सागर नेताम, आर.नंदकिशोर गुप्ता, आर.पवन कुमार सिन्हा, आर.टोमन साहू, आर.जीवन ध्रुर्वे,आर.धीरेंद्र सिंह को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार थाना प्रभारी पण्डरी किरीत राम सिन्हा को साल 2017 में लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक करने पर प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. थाना प्रभारी अभनपुर जी.सी.पति द्वारा साल 2017 में लघु अधिनियम की कार्यवाही अधिक करने पर,थाना प्रभारी गंज मोहसीन खान द्वारा साल 2017 में पंजीबद्ध अपराधों का अधिक से अधिक निस्तारण करने से लंबित अपराधों का प्रतिशत 2.17 रहने, प्रभारी आरंग बोधन साहू द्वारा अपराधों के निकाल अधिक करने पर लंबित अपराधों का प्रतिशत 3.24 रहने पर, थाना प्रभारी गोबरानवापारा मथुरा सिंह द्वारा अपराधों का निकाल अधिक करने पर लंबित अपराधों का प्रतिशत 3.47 रहने पर, थाना प्रभारी खरोरा योगिता खापर्डे द्वारा थाने में पंजीबद्ध अपराधों का निकाल ज्यादा कर प्रतिशत 4.32 रहने पर, थाना प्रभारी खमतराई पूर्णिमा लामा,थाना प्रभारी टिकरापारा राजेश चौधरी द्वारा साल2017 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक करने तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर संध्या दिवेदी द्वारा इसी अवधि में लघु अधिनियम की कार्यवाही अधिक करने पर उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार थाना विधानसभा के अपराध क्रमांक 322/17 धारा 457,380 के अज्ञात आरोपियों की तलाश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्राईम ब्रांच की टीम संजय सिंह, गौरव तिवारी, जीतेंद्र वर्मा एवं थाना प्रभारी विधान सभा के निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी की टीम को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज प्रदीप गुप्ता के द्वारा 30 हजार रू नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.