रायपुर. आगामी विधानसभा को चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. भाजपा आलाकमान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अब प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटा दिया है. जिसके बाद अब ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी गई है.

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले ओम माथुर इससे पहले गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं. पिछले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रभारी बनाया गया था. यूपी की जीत में माथुर का बड़ा योगदान माना जाता है. माथुर आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक भी रह चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र में भी हुए विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर ही थे. उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया. इन्हीं के नेतृत्व में बीजेपी यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद माथुर का कद और ऊंचा हो गया था. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था. झारखंड के चुनाव प्रभारी बने ओम माथुर इससे पहले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की कमान संभाल चुके थे. माथुर को संगठन का जबरदस्त जानकार माना जाता है, वहीं माथुर निचले तबके तक संगठन में पकड़ बनाने में माहिर रहे हैं.

आरएसएस के करीबी हैं माथुर

ओम माथुर राजस्थान के रहने वाले हैं. साल 1952 में पैदा हुए माथुर ने साल 1972 में आरएसएस ज्वॉइन किया. उसके बाद वह संघ के प्रचारक के तौर पर काम करते रहे. साल 1990 में वह सक्रिय राजनीति में आए और 1990 से 2002 तक वह राजस्थान बीजेपी के महासचिव बने रहे. इतना ही नहीं वे भारतीय संसद में राजस्थान राज्य से राज्य सभा के सांसद भी रह चुके हैं.