नई दिल्ली . केंद्र की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला 4 जून को मतगणना के बाद हो जाएगा. निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां रविवार को पूरी कर ली हैं.

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों की मतगणना के लिए सात स्थान तय किए गए हैं. मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में करीब 20 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सबसे छोटे संसदीय क्षेत्र यानी नई दिल्ली लोकसभा सीट का परिणाम सबसे पहले जारी हो जाएगा. मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी लोकसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली के परिणाम सबसे बाद में जारी होंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतगणना में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. उनकी ड्यूटी के लिए दो बार रेंडमाइजेशन किया जा चुका है. अब मंगलवार सुबह पांच बजे तीसरी बार रेंडमाइजेशन कर कर्मचारियों को फाइनल ड्यूटी दे दी जाएगी. इसमें तय होगा कि कौन सा कर्मचारी किस संसदीय क्षेत्र की किस टेबल पर तैनात किया जाएगा. मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा रहेगी, केवल पास धारक और अधिकृत लोग ही मतगणना स्थल परिसर में पहुंच सकेंगे. बाहरी लोगों का प्रवेश मतगणना स्थलों पर नहीं होगा.

आठ हजार सुरक्षा बल तैनात होंगे दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मतगणना के लिए सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना केंद्रों पर करीब आठ हजार दिल्ली पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है. इसकी वजह से किसी को भी प्रदर्शन या जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मतगणना केंद्रों की तरफ जाने वाली सड़कों पर यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और इसपर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में स्थित मतगणना केंद्रों पर विशेष सुरक्षा रणनीति अपनाई गई है. पुलिस जरूरी होने पर ड्रोन कैमरे की भी सहायता लेगी. अभी स्ट्रांग रूम दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में हैं.

राजधानी में इन स्थानों पर मतों की गिनती की जाएगी

लोकसभा सीट मतगणना स्थल मतदान प्रतिशत

चांदनी चौक एसकेवी भारत नगर 58.60

उत्तर-पूर्वी दिल्ली आईटीआई नंदनगरी 62.89

पूर्वी दिल्ली कॉमनवेल्थ खेल गांव स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 59.51

नई दिल्ली अटल आदर्श बंगाली बालिका स्कूल, गोल मार्केट 55.43

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी बवाना 57.85

पश्चिमी दिल्ली एनएसयूटी सेक्टर-3 द्वारका 58.79

दक्षिणी दिल्ली जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमन, सीरी फोर्ट 56.45

अभिकर्ताओं के नाम तय किए गए

मतगणना स्थल पर वहां तैनात कर्मचारियों के अलावा प्रत्याशी और उनकी ओर से तय किए गए अभिकर्ता मौजूद रह सकेंगे. प्रत्याशी और उनके दलों की ओर से इनके नाम तय कर निर्वाचन आयोग को दे दिए गए थे. सत्यापन के बाद आयोग ने उन्हें अधिकृत कर पास जारी कर दिए हैं. इनके अलावा राजनीतिक दलों के किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को मतगणना स्थल परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा.